Acn18.com/छ.ग. के कोरबा जिले में गेरवाघाट निवासी पुरषोत्तम मलिक की जान बाल बाल बच गई। पुरषोत्तम सपरिवार मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था। मंदिर से घर वापसी के दौरान डीडीएम रोड पर उसकी स्कूटी वाहन के वाईजर से एक जहरीला करैत सांप उसके हाथ पर रेंगने लगा। ठंडा महसूस होने पर उसने जब अपने हाथ को देखा तो उसके होश उड़ गए तुरंत स्कूटी को रोककर उसने हाथ को झटकारा तब सांप फिर से स्कूटी के वाईजर में घुस गया। तुरंत सर्पमित्रों को फोन कर मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची सर्पमित्रों की टीम ने सांप का रेस्क्यु किया तब जाकर पुरषोत्तम मलिक और उसके परिवार ने रात की सांस ली।
स्कूटी के वाईजर में घुसा था जहरीला करैत सांप,बाल बाल बची चालक की जान
More Articles Like This
- Advertisement -