डोंगरगढ़। नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ में आज सुबह हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिससे भारी भगदड़ मच गई। इस घटना में एक महिला श्रद्धालु की दुखद मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में भक्त मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे थे, लेकिन भीड़ नियंत्रित करने के लिए लगाए गए सुरक्षा बेरिकेट्स टूट गए, जिसके कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। मौके पर सुरक्षा बलों ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हादसे को टाल पाना मुश्किल हो गया।
यह घटना नवरात्रि के पहले दिन की है, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए इकट्ठा हुई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुबह मुख्यमंत्री निवास से श्रद्धालुओं की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा में मां बम्लेश्वरी के जयकारे और भजन-कीर्तन की धुनें गूंजती रहीं। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया, लेकिन इस दुर्घटना ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया है।
प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है और घटना की जांच की जा रही है।