इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया है कि पिछले 5 दिनों में उन्होंने 400 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मारा है। इजराइली हमलों में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इनमें से ज्यादातर पिछले 2 सप्ताह में मारे गए हैं।
वहीं, इजराइल ने पहली बार लेबनान के उत्तरी इलाके पर हवाई हमला किया। इजराइली सेना ने शुक्रवार देर रात त्रिपोली के बेद्दावी इलाके में फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप के पास इमारत को निशाना बनाया।
इस हमले में हमास के मिलिट्री विंग अल कासिम के नेता सईद अतलाह अली की मौत हो गई है। उसके परिवार के 3 और लोग भी मारे गए हैं। अल-कासिम ब्रिगेड ने ही 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था।
दूसरी तरफ इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि उनकी चेतावनी के बाद हिजबुल्लाह के लिए हथियार ला रही एक ईरानी फ्लाइट ने यू-टर्न ले लिया। IDF ने उसे लौटने की चेतावनी दी थी। ये फ्लाइट सीधे लेबनान आ रही थी या सीरिया इसकी जानकारी नहीं है।