कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पोड़ी- उपरोड़ा ब्लॉक के जंगलों में हाथियों की लगातार मौजूदगी ने दहशत
जंगल से निकलकर लगे हुए खेतों में लगातार पहुंचने और फसलों को खाने व रौंदकर नुकसान पहुंचाने का सिलसिला जारी
ग्रामीण अपनी फसलों को हाथियों से बचाने के लिए उस पर हमलावर हो रहे हैं। शोर मचाकर, सीटी बजाकर,पटाखे फोड़कर, पत्थर फेंक कर, हाथियों के नजदीक जाकर भगाने की कवायद कर रहे हैं जो कि उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
किसान अपने फसल की रक्षा के लिए चिंतित हैं जो उनके जीवन-यापन का सहारा है और हाथी उसे रौंद रहे हैं। हाथियों को भगाने की कोशिश में ग्रामीण चोटिल भी हो रहे हैं।
इसी कड़ी में पोड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के खैरवार पारा का निवासी मोती राम पिता धनीराम खैरवार उम्र 30 वर्ष आज सुबह अपने फसल को हाथी से बचाने के चक्कर में अपना दायां पैर तुड़वा बैठा।
हाथी को भगाने के दौरान जब एक हाथी पलट गया तो उससे बचने के लिए भागने के दौरान गिर पड़ा और पैर टूट गया।
उसे इलाज के लिए कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।