जिला सुकमा में एसपी किरण चव्हाण एएसपी निखिल रखेचा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति आसूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम दंतेशपुरम, भण्डारपदर, नागाराम, कोराजगुड़ा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम दंतेशपुरम के जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भागने में सफल हुए बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये डम्प से टीवी, भरमार बंदूक, टिफिन बम, दवाईयॉ व अन्य भारी नक्सली सामाग्री बरामद किया गया। सुरक्षा बलों के सभी जवान सकुशल सुरक्षित कैम्प वापस आये।
नक्सलियों के डम्प से बरामद सामाग्रियों का विवरण:-
1.भरमार बंदूक 1 नग,2.टी0वी0(बीपीएल कंपनी)1 नग,3.टिफिन बम 1 नग,4. प्रेसर आईईडी स्विच 1 नग,5.सिंरिंज 49 नग, 6.ढफली 1 नग,7.ढोलक 1 नग,8 .बम फटाका 2 नग,9.मोबाईल चार्जर 2 नग,10.बैटरी पिन 1 नग,11.नक्सली बेनर 1 नग,12.नक्सली साहित्य 25 नग,13.नक्सली नोट बुक 10 नग,14.दवाईयॉं शामिल हैं।