spot_img

सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के डम्प से 01-01 नग टीवी. भरमार बंदूक एवं टिफिन बम सहित भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद।

Must Read

जिला सुकमा में एसपी किरण चव्हाण एएसपी निखिल रखेचा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति आसूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम दंतेशपुरम, भण्डारपदर, नागाराम, कोराजगुड़ा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम दंतेशपुरम के जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भागने में सफल हुए बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये डम्प से टीवी, भरमार बंदूक, टिफिन बम, दवाईयॉ व अन्य भारी नक्सली सामाग्री बरामद किया गया। सुरक्षा बलों के सभी जवान सकुशल सुरक्षित कैम्प वापस आये।

- Advertisement -

नक्सलियों के डम्प से बरामद सामाग्रियों का विवरण:-

1.भरमार बंदूक 1 नग,2.टी0वी0(बीपीएल कंपनी)1 नग,3.टिफिन बम 1 नग,4. प्रेसर आईईडी स्विच 1 नग,5.सिंरिंज 49 नग, 6.ढफली 1 नग,7.ढोलक 1 नग,8 .बम फटाका 2 नग,9.मोबाईल चार्जर 2 नग,10.बैटरी पिन 1 नग,11.नक्सली बेनर 1 नग,12.नक्सली साहित्य 25 नग,13.नक्सली नोट बुक 10 नग,14.दवाईयॉं शामिल हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रोहरा हर किसी ने कहा, याद रखा जाएगा योगदान

Acn18. Com.पत्रकारिता और साहित्य सृजन के माध्यम से अलग-अलग विषयों को उठाने और समाज को जागृत करने वाले पत्रकार...

More Articles Like This

- Advertisement -