Acn18.com/कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर खुद को मजबूत करने के लिए काम शुरू किया है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कई प्रकार के परिवर्तन किए गए हैं । छत्तीसगढ़ का प्रभार दिए जाने के बाद प्रवास पर पहुंची सांसद जारिता लेतफलांग ने कोरबा में मीडिया से बातचीत की और बताया कि हर स्तर पर संगठन को बेहतर स्थिति में लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
2 दिन से सांसद जारिता लेतफलांग कोरबा जिले के प्रवास पर हैं और इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद थे। प्रदेश सह प्रभारी ने बताया कि जिले से लेकर शहर, ब्लॉक और फिर बूथ स्तर पर पहुंचते हुए वहां कार्यकर्ताओं से बातचीत होगी और इस तरीके से संगठन को काफी मजबूत किया जाएगा। सांसद जारिता लेतफलांग ने बताया कि कुछ मसले पार्टी में चल रहे हैं जो आंतरिक विषय हैं। इन्हें मिल बैठकर जल्दी निराकृत कर लिया जाएगा।मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी सपना चौहान सुरेंद्र प्रताप जायसवाल अजीत दास के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे