Acn18.com/औद्योगिक नगर कोरबा में औद्योगिक सुरक्षा से संबंधित नियम कानून के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसके अलावा श्रम नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। गोढ़ी स्थित कार्बन फैक्ट्री में काम के दौरान एक पहाड़ी कोरबा नाबालिक का एक हाथ हमेशा के लिए कट गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि काम के रुपए मांगने के दौरान संचालक में जबरिया काम कराया और यह हादसा हो गया।
जिस नाबालिक संतोष कुमार पहाड़ी कोरबा के साथ यह घटना हुई है वह राष्ट्रपति के दत्तक संतान कि श्रेणी में आता है। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले संतोष कुमार के पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद उसकी पत्नी और बच्चे जीविका चलाने के लिए कामकाज कर रहे थे। बालको नगर के नजदीक चुहिया गांव के निवासी संतोष की मां बरसा बाई ने बताया कि पुत्र ने कुछ दिन इस फैक्ट्री में काम किया था जिसका रुपया लेना बाकी था। फैक्ट्री मालिक ने उसे रकम देने के नाम से बुलाया था और फिर जबरिया कम पर लगा दिया तभी यह हादसा हुआ।