spot_img

बालको क्षेत्र में पहुंचा जंगली हाथी   एक महिला और मवेशी को उतार दिया मौत के घाट

Must Read

बालको क्षेत्र में पहुंचा जंगली हाथी

- Advertisement -

 

जंगली हाथियों का आतंक कोरबा जिले में जारी है। पाली क्षेत्र से एक जंगली हाथी बालको क्षेत्र के फुटका पहाड़ आ धमका । ग्राम माकुर पानी निवासी 75 वर्षीय हला बाई को सोते समय डेंटल हाथी ने मौत के घाट उतार दिया और कुछ मवेशियों को भी मार दिया।

जंगली हाथी से डरे ग्रामीण वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पूरी रात मुनादी करते रहे और हाथी उन्हें जान माल का नुकसान न पहुंचाये इसके लिए सबको सतर्क करते रहे।

सुबह से ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण स्तर के जनप्रतिनिधि गांव पहुंचकर सबको सांत्वना दे रहे हैं

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -