spot_img

काफी समय से अस्वस्थ चल रही छात्रा स्कूल में हुई बेहोश, दावा किया- एल्बेंडाजोल खाने के बाद तबीयत खराब हुई

Must Read

Acn18.com/कोरबा के एनसीडीसी स्थित स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में काफी समय तक अनुपस्थिति के बाद पहुंची एक छात्र अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद उसे डायल 112 की टीम ने अस्पताल भिजवाया। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि विद्यार्थियों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल दी गई थी जिसके असर से यह हुआ। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस प्रकार के दावे से इनकार किया। बताया गया कि छत का स्वास्थ्य काफी समय से ठीक नहीं था। इसकी जानकारी उसने अन्य सहपाठियों को दी थी।अधिक मात्रा में मीठी चीज या चाक मिट्टी का उपयोग करने पर बच्चों के पेट में विकार उत्पन्न हो जाते हैं और यह कृषि नामक बीमारी का रूप ले लेते हैं। इसके प्रभाव से पीड़ितों को एहसास होता है कि पेट में कोई चीज काट रही है। अधिक समय तक इस स्थिति से जूझने पर कमजोरी से लेकर दूसरे लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों में कृमि नाशक अभियान को प्रारंभ किया है और इसके तहत विद्यार्थियों को निश्चित दिवस पर अल्बेंडाजोल की दवा देना सुनिश्चित किया है। जानकारी के अनुसार कोरबा में एनसीडीसी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नवमी की छात्रा रोशनी की तबीयत अचानक खराब हो गई जो 2 महीने के बाद यहां पहुंची थी। बताया गया कि अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को दवा दी गई थी। इसके दुष्प्रभाव के बारे में किसी ने शिकायत नहीं की। लेकिन इसी बीच रोशनी बेहोश हो गई। दावा किया गया कि एल्बेंडाजोल के प्रभाव से उसकी तबीयत खराब हुई। लेकिन उसकी सहपाठियों ने बताया कि वह बुखार से पीड़ित थी और इसकी जानकारी उनसे साझा की गई थी। विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अलका फिलिप्स ने बताया कि 2 महीने बीमार होने की बात कहते हुए छात्र अपनी मां के साथ विद्यालय पहुंची थी। वह पहले से बीमार थी। उसकी बेहोशी के मामले में एल्बेंडाजोल का कोई असर नहीं रहा। छात्र की तबीयत खराब होने पर स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सुध ली । आगे सूचना दिए जाने पर डायल 112 की टीम यहां पहुंची और उसके माध्यम से छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी चिकित्सा की गई। माना जा रहा है कि पूर्व से बिगड़ी तबीयत के कारण रोशनी के साथ स्कूल में ऐसा हुआ। कहां जा रहा है कि अभियान के अंतर्गत जब सभी विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल टैबलेट्स दी गई तो केवल एक पर ही उसका साइड इफेक्ट क्यों होगा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -