spot_img

पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत, मोड़ पर मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Must Read

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक पुलिसकर्मी की अचेत अवस्था में लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

- Advertisement -

महासमुंद के तुमगांव थाना में पदस्थ कांस्टेबल रोहित चंद्राकर की आज सुबह मौत हो गई. कांस्टेबल रोहित हर रोज की तरह आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, उन्हें खरोरा सरारडीह मोड़ पर अचेत अवस्था में पाया गया. यह घटना सुबह 6 से 7 बजे के बीच की है. मृतक कांस्टेबल के चेहरे और माथे पर चोट के निशान भी मिले हैं. प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा.

जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल रोहित चंद्राकर 47 वर्ष के थे और उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटे की शादी हो चुकी है. वे खरोरा के निवासी थे और पिछले 14 वर्षों से पुलिस सेवा में कार्यरत थे.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -