Acn18.com/कूडो खेल प्रतियोगिता में एक बार फिर से कोरबा के खिलाड़ियों ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिता में कुल 31 पदक जीतने में सफलता अर्जित की है। दुर्ग के पद्मनाभ नगर में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए जिले के खिलाड़ियों ने 26 स्वर्ण,3 रजत और दो कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई। कोरबा लौटने पर सभी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
खेलों के मामले में कोरबा के खिलाड़ियों ने हमेशा से ही जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है। एक बार फिर से यहां के खिलाड़ियों ने कूडो खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर कोरबा का सिक्का मनवाया है। अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखते हुए यहां के खिलाड़ियों ने कुल 31 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान अर्जित किया। दुर्ग जिले के पद्मनाभ नगर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जहां कोरबा के खिलाड़ियों ने 26 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतने में भी कोरबा के खिलाड़ियों ने सफलता पाई है। जीत का परचम लहराकर खिलाड़ी जब कोरबा पहुंचे तब ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ी सिटी सेंटर मॉल में संचालित लेवल अप अकादमी से ताल्लुक रखते हैं,जो खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी मेहनत करना है।
प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए। उनके परिजन भी अपने बच्चों की सफलता से काफी खुश नजर आए। खिलाड़ियों ने बताया,कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है,जिसका श्रेय लेवल अप अकादमी के प्रशिक्षकों को भी जाता है।
जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कोरबा के खिलाड़ियों का अलग लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करना है,जो नवंबर माह में गूजरात के सूरज में आयोजित होगी। खिलाड़ियों ने कहा,कि उस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्होंने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है।
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में सब्जूनियर कैडेट जूनियर और सीनियर इवेंट्स हुए।कोरबा ज़िले ने कुल 31 पदक जीते जिसमे स्वर्ण पदक 26 रजत पदक 3 कांस्य पदक 2 प्राप्त किए स्वर्ण पदक बालिका वर्ग में इश्कृत कौर छाबरा,मिया अलपट्ट,वी संभावी,जसमीत कौर,विधि विजयवर्गीय,अवनि शर्मा,अद्वितीय गुप्ता,अलिशा,हृदया मण्डल,नीरजा सिंह,अजूनी बतरा,कुहू रहगंड़ाले,आर्या सेठी,
बालक वर्ग में -आयुष निराला,के ऋषित,अद्वितीय यादव,रियांश यादव,प्रणव निर्मलकार,रोहन श्रीवास,वीरभद्र पैकरा,नेवान आर पिल्लै,समर्थ अग्रवाल,साई प्रकाश जेना,देवराज गोगोई,अगस्त्य शर्मा,
रजत पदक में आर्य गौरी सिंह,मयूर प्रसाद पूरी, सुयश महंत, कांस्य पदक में पहल अग्रवाल, दिव्यांशु सिंह ने प्राप्त किया।एनआईएस कोच प्रेमराज ने बताया कि राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नवंबर माह मे गुजरात सूरत में आयोजित 15वी राष्ट्रीय कुडो एवं 16वी अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता में अपना दमख़म दिखायेंगे।इस प्रतियोगिता हेतु उपाध्यक्ष कूड़ो संघ छत्तीसगढ़ अविनाश बंजारे,किरन निराला अध्यक्ष,अजीत शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष,देवशीष कश्यप कोषाध्यक्ष,सदस्य ईशा सोनवानी,आयुष निराला,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी स्नेहा बंजारे एवं खिलाड़ियो के अभिभावक, ज़िला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नौसाद ख़ान सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र,कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग ,ज़िला खेल अधिकारी दिनु पटेल,रामकृपाल साहू,क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन द्वारा शुभकामनाएँ दी गई।