spot_img

सपा नेता के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर:3 करोड़ की बिल्डिंग तोड़ रहीं 4 मशीनें; PAC की 4 कंपनियां तैनात

Must Read

अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप में आरोपी सपा नेता मोईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ढहाया जा रहा है। 3 बुलडोजर और एक पौकलैंड बिल्डिंग को तोड़ रहे हैं। 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स 4000 स्क्वायर फीट में बना है। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।

- Advertisement -

4 कंपनी PAC और कई थानों की फोर्स मौके पर है। प्रशासन का दावा है कि कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया है।

SDM ने कहा-1 दिन पहले कॉम्प्लेक्स में चल रही पीएनबी बैंक को शिफ्ट किया गया। 19 दिन पहले सपा नेता की 3000 वर्ग फीट पर बनी बेकरी पर बुलडोजर चला था।

अयोध्या में बच्ची से 12 जुलाई को रेप का मामल सामने आया था। मामले में पुलिस ने सपा नेता मोईद और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार किया था। सीएम योगी ने खुद घटना का जिक्र विधानसभा में किया था।

गैंगरेप पीड़ित बच्ची का अबॉर्शन हो चुका है। घर पर 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। रेप का आरोपी 65 साल का मोईद अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भू स्थापितों द्वारा किए गए आंदोलन से उत्पादन हुआ प्रभावित एसईसीएल प्रबंधन का दावा, अन्य दिन से अधिक किया गया कोल डिस्पैच

भूविस्थापितों के गुस्से का मुजाहिरा एसईसीएल प्रबंधन ने देख लिया बावजूद इसके अभी भी प्रबंधन जिस तरह के बयान...

More Articles Like This

- Advertisement -