कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले (Kolkata Doctor Murder Case) में बंगाल ही नहीं पूरे देश में उबाल आ रखा है। मामले में ममता सरकार पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष के साथ अब उनके खुद के नेता भी सरकार से सवाल कर रहे हैं।
TMC सांसद ने उठाए सवाल
दरअरल, टीएमसी (TMC) के ही राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय ने ममता सरकार पर कई सवाल दागे हैं। उन्होंने दो दिन पहले भी आरजी कर अस्पताल (RG Kar Medical College) के प्रिंसिपल संदीप घोष को हटाने में देरी पर सवाल उठाए थे। अब उन्होंने पुलिस कमिश्नर और पूर्व प्रिंसिपल को आड़े हाथ लिया है।
सुखेंदु बोले- आखिर सुसाइड की कहानी किसने फैलाई?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल उठाते हुए सुखेंदु ने कहा कि सीबीआई को कोलकाता हत्याकांड में निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को पहले को हिरासत में लेना चाहिए और फिर पूछताछ होनी चाहिए कि आखिर सुसाइड की कहानी किसने और क्यों रची।