spot_img

*साहित्य भवन के विस्तार के लिए उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने की 20 लाख की घोषणा,घंटाघर स्थित पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति के अभिनंदन और पुस्तक विमोचन समारोह में मंत्री श्री देवांगन हुए शामिल*

Must Read

कोरबा। आज घंटाघर स्थित पं मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति कोरबा द्वारा आयोजित अभिनंदन और पुस्तक विमोचन समारोह में प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए। मंत्री श्री देवांगन व अन्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर जोगेश लांबा , शहर के साहित्यकार और समिति संरक्षक मो. युनुस दानियालपुरी , कमलेश यादव , मुकेश चतुर्वेदी , अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल , विजय राठौर , कृष्ण कुमार चंद्रा , बलराम राठौर , जितेंद्र वर्मा, अंजना सिंह उपस्थित रहे।

- Advertisement -


साहित्यकारों ने मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का अभिनंदन शाल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर तीन साहित्यकारों के तीन पुस्तकों क्रमश: बहतरीन के दुलरवा, मधु मंजरी, पारस पखना का विमोचन किया।
इस अवसर पर साहित्यकारों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा की हम तो स्कूल, कॉलेज में सामान्य तौर पर सिर्फ पुस्तकों को अध्यन करते हैं, लेकिन उन पुस्तकों लिखने वाले लेखक, साहित्यकारों की इसके पीछे बहुत सारी मेहनत होती है। एक–एक शब्द के मायने के हिसाब से उन्हें माले की तरह गूंधते हुए पुस्तक के माध्यम से हम तक पहुंचाते हैं, ये बहुत बड़ी बात है।
कार्यक्रम में साहित्य समिति द्वारा साहित्य भवन में विभिन्न विकास और विस्तार कार्य की मांग मंत्री श्री देवांगन से की। इस पर मंत्री श्री देवांगन ने तत्काल विधायक निधि से 20 लाख रूपए की देने की घोषणा की।कार्यक्रम को पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवार, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, रामकुमार राठौर, मुकुंद सिंह कंवर समेत अधिक संख्या में साहित्यकार उपस्थित रहे।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -