Acn18.com/एसईसीएल कुसमुंडा खदान के जले हुए कोयले को उठाने का काम जिस कंपनी को प्रबंधन द्वारा दिया गया है उसके द्वारा कोयले का उठाव तेजी से जारी है। इस जले कोयले को उठाकर गाड़ी में लोड करते समय जो डस्ट उड़ती है उसने आसपास के ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। पाली पड़निया जटराज जैसे गांव के लोग इस डस्ट व धूल से परेशान हो गए हैं ।खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर हर वह चीज प्रदूषित हो रही है जो घर के बाहर रखी होती है घर की छत पर तो इस धूल की अच्छी खासी लेयर बन गई है.ग्रामीणों का कथन है कि जब वे इस परेशानी के लिए जिम्मेदार कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो धमकी दी जाती है की ज्यादा बोलोगे तो पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा