Acn18.com/कोरबा में लगातार हो रही बारिश के कारण सरकारी कॉलोनियों के मकान काफी जर्जर हो गए है। छतों के प्लास्टर गिरने के साथ ही सिपेज की समस्या से कर्मचारी काफी परेशान है। न्यू राजस्व कॉलोनी का भी यही हाल है,जिससे सरकारी कर्मचारी काफी परेशान है। लगातार पेश आ रही समस्या से परेशान होकर जनसंपर्क कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ कर्मचारी मनीष यादव ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर मकान की मरम्मत कराने की मांग की है। विभाग को लिखे गए पत्र में उसने जिक्र किया है,कि बारिश के कारण छत के प्लास्टर गिर रहे हैं,छत से पानी टपक रहा है,इतना ही नहीं मकान और बाथरुम भी धंस गए है।