spot_img

पवित्र बोधि वृक्ष स्वस्थ,पवित्र बोधि वृक्ष का हुआ हेल्थ चेकअप:फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून के वैज्ञानिकों ने किया जांच, 8 और 9 अगस्त तक चलेगा ट्रीटमेंट

Must Read

Acn18.com/फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून के वैज्ञानिकों ने महाबोधि मंदिर परिसर में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष का हेल्थ चेकअप किया। हेल्थ चेकअप में बोधि वृक्ष स्वस्थ पाया गया। बावजूद इसके अगले दो दिनों तक लगातार यानी 8 और 9 अगस्त तक बोधि वृक्ष का ट्रीटमेंट चलेगा। वैज्ञानिकों की ओर से बताया गया है कि दो दिनों तक चलने वाला ट्रीटमेंट प्रिकॉशनरी होगा। ताकि वृक्ष पर फंगस का कोई असर प्रभाव नहीं पड़ सके। वृक्ष का केमिल्क ट्रीटमेंट किया जाएगा ताकि वह स्वस्थ्य रहे। गौरतलब है कि पवित्र बोधि वृक्ष का हेल्थ चेकअप और ट्रीटमेंट हर 3 माह पर फारेस्ट रिसर्च वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता है। बताया गया कि अपेक्षा के अनुरूप बोधि वृक्ष मानसून में अपने शबाब पर है। सभी शाखाएँ और टहनियां स्वस्थ्य हैं। हेल्थ चेकअप महाबोधि मंदिर के चीफ मॉन्क भिखू चलिंदा, केयरटेकर दीनानंद सचिव डॉ महाश्वेता महारथी मेंबर अरविंद सिंह की मौजूदगी में हुआ। हेल्थ चेक अप डॉक्टर संतन बर्थवाल और शैलेश पांडे द्वारा किया गया।

- Advertisement -

आस्था से जुड़ा है वृक्ष

गौरतलब है कि महाबोधि मंदिर परिसर में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए खासा महत्वपूर्ण है उनके लिए यह वृक्ष उनकी आस्था से जुड़ा है मान्यता है कि इसी बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध ने तपस्या की थी और उन्हें यही ज्ञान प्राप्त हुआ था बोधि वृक्ष के गिरे हुए पत्तों को बौद्ध अनुयायी बड़े ही श्रद्धा से अपने घर को ले जाते हैं और उसे सम्हाल कर पूजा स्थल पर रखते हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार, इस डिजिटल तकनीक से इलाज की गुणवत्ता में हो रहा सुधार

  Acn18.comरायपुर/  छत्तीसगढ़ राज्य में अब गैर संचारी रोग (नॉन-कम्युनिकेबल डिज़ीज़- एनसीडी) जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ , कैंसर के...

More Articles Like This

- Advertisement -