रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में भारी बारिश और बादलों से बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिलों के कई स्थानों पर यह मौसम परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इन इलाकों में मौसम तेजी से बदल रहा है और कुछ ही समय में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही बादलों से जमीन पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में इन जिलों के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने इन इलाकों में रह रहे लोगों से अपील की है कि वे अगले कुछ घंटों में सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली गिरने से बचने के लिए पेड़ों के नीचे न खड़े हों। साथ ही, किसानों को भी फसलों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की हिदायत दी गई है।