spot_img

पैरों को कपड़े से बांधा, फिर घसीटते ले गए; VIDEO:रायपुर रेलवे स्टेशन में बिस्किट चोरी करने पर दर्दनाक सजा, प्लेटफॉर्म-5 से पीटते लाए

Must Read

रायपुर रेलवे स्टेशन में बिस्किट चोरी करने के आरोप में एक युवक को कैंटीन के कर्मचारियों ने जमकर पीटा। इसके बाद उसके पैरों को कपड़े से बांधकर प्लेटफॉर्म पर घसीटा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला प्लेटफॉर्म नंबर एक का है।

- Advertisement -

मारपीट के दौरान वीडियो बनाने वाला शख्स पूछ रहा है कि कहां से हो आप लोग, तो युवक को घसीटने वाला शख्स कह रहा है कि ये चोर है भैया, दुकान से चोरी करता है, प्लेटफॉर्म नंबर पांच से। प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री और RPF जवान मौजूद थे लेकिन युवक को घसीटने वाले शख्स को किसी ने नहीं रोका।

GRP थाना प्रभारी एल एस राजपूत ने बताया कि घटना रात 3 से साढ़े 3 बजे के आसपास की है।
GRP थाना प्रभारी एल एस राजपूत ने बताया कि घटना रात 3 से साढ़े 3 बजे के आसपास की है।

पैरों में कपड़े बांधकर प्लेटफॉर्म पर घसीटते लाए

कर्मचारियों का इतने पर भी मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के पैरों को कपड़े से बांध दिया। फिर उसे डंडे से मारते-पीटते रहे। वे युवक को घसीटते हुए प्लेटफॉर्म 5 से प्लेटफॉर्म 1 तक लेकर आए। तभी वहां मौजूद किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी युवक को जीआरपी थाना लेकर जा रहे थे। घसीटने के दौरान युवक का सिर लगातार प्लेटफॉर्म पर रगड़ खाता रहा।

GRP ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
GRP ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

हाथ में डंडा लेकर घसीटते ले गया शख्स

वीडियो में दिख रहा है कि युवक के एक हाथ में डंडा है, दूसरे हाथ से पैरों पर बंधे कपड़े से घसीटते हुए ले जा रहा है। उसके साथ दो और लोग हैं, जो साथ में चल रहे हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन GRP के प्रभारी एल.एस राजपूत ने बताया कि घटना रात 3 से साढ़े बजे के आसपास की है।

स्टेशन में घूमने वाले एक युवक को भूख लगी तो उसने प्लेटफॉर्म की कैंटीन से एक पैकेट बिस्किट चुराने की कोशिश की। तभी कैंटीन के कर्मचारियों ने उसे देख लिया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए युवक की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महिला कोच में पुरुष कर रहे थे सफर रेलवे आरपीएफ द्वारा स्टेशन में 7 लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही, महिला को दी...

Acn18.comकोरबा/ कोरबा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा...

More Articles Like This

- Advertisement -