Acn18.com/बारिश के जोर पकड़ने के साथ ही कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है,जिसके कारण मलेरिया और डेंगू के काफी मरीज सामने आ रहे है। पिछले 15 दिनों के दौरान अकेले लेमरु और श्यांग क्षेत्र में 247 मरीज सामने आए हैं जिनमें अधिकतर मरीज मलेरिया के हैं,6 मामले दस्त और एक मामले डेंगू के है। बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। विभाग द्वारा हर रोज शिविर लगाया जा रहा है ताकी लोगों की जान माल की रक्षा हो सके।
लेमरु और श्यांग क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया का फैला प्रकोप,शिविर लगाकर लोगों का किया जा रहा उपचार
More Articles Like This
- Advertisement -