spot_img

गजेंद्र यादव को मंत्री पद सहित गौ सेवा आयोग व दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष यादव समाज से देने की मांग — रमेश यदु, निर्वाचन में 70% समाज के लोगों का भाजपा को मिला था समर्थन

Must Read

Acn18.comरायपुर/सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने मंत्रिमंडल विस्तार में दुर्ग विधानसभा के युवा विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाने की मांग की है साथ ही साथ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष सभी सदस्यों सहित अन्य निगम आयोग में समाज के लोगों को देने की मांग की है, उन्होंने कहा कि प्रदेश बने लगभग 20 साल से ऊपर हो गया है किंतु आज तक गो सेवा आयोग का अध्यक्ष व दुग्ध महासंघ का अध्यक्ष समाज के लोगों को नहीं दिया गया है जबकि सभी जानते हैं कि परंपरागत रूप से दुध, गाय का काम ज्यादा समाज को सनातन परंपरा से मिला हुआ है और गायों की सेवा और दुध के संबंध में आने वाली समस्याएं एवं अन्य की जानकारी जितना ज्यादा समझ रखते हैं उतना अन्य समाज के पास नहीं है, आने वाले समय में अगर यह दोनों आयोग समाज को मिले तो निश्चित थी सड़कों में दिख रहे गायों एवं दूध के बिक्री एवं इसमें आ रहे विभिन्न समस्याओं का समाज के लोगों के साथ बैठकर निराकरण आसानी से किया जा सकता है ,उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष मांग की जाती है किंतु शासन द्वारा अब तक मांगों पर कभी कार्यवाही नहीं की गई है अब तो सरकार का डाटा भी कह रही है कि यादव समाज का प्रदेश में एक महत्वपूर्ण स्थान है और उन्हें अपने जनसंख्या के हिसाब से उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, शासन के जारी क्वांटिफायबल डाटा में पूरे प्रदेश में यादव समाज का 14% के साथ पिछड़ा वर्ग में दूसरे स्थान पर है किंतु सत्ता और संगठन में प्रतिशत के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है, इससे समाज छला हुआ महसूस कर रहे हैं, प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि आज यादव से प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसुदन यादव को छोड़कर देखे तो पूरे संगठन के प्रदेश पदाधिकारी ,जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री में कहीं पर भी यादव समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है, इस तरह विधानसभा चुनाव के पश्चात मंत्रिमंडल विस्तार में यादव समाज को स्थान नहीं दिया गया है और वर्तमान में मंत्रिमंडल विस्तार में भी कई प्रकार के चर्चाओं का दौर है जिसमें समाज को फिर छले जाने का डर बना हुआ है और विभिन्न तर्क देकर यादव समाज के विधायक को काट न दे ,इसके लिए उन्होंने सभी समाज से अपील की है कि अपने स्तर पर सभी लोग यह प्रयास करें कियादव समाज को मंत्रिमंडल में शामिल हो, इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी एक सीट देने की बात कही गए किंतु जब टिकट की घोषणा हुई तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों स्थान पर यादव समाज को एक भी टिकट नहीं मिला जिससे समाज के लोगों में काफी निराशा है और यादव समाज के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी ने कहा कि लगातार एवं हमेशा ही यादव समाज बीजेपी को समर्थन कर रही है किंतु भाजपा के द्वारा प्रदेश में लगातार समाज को खारिज किया जा रहा है इस से समाज काफी निराशा है ,उन्होंने आगे कहा कि यादव समाज के जो-जो बन्धु भाजपा के समर्थन में दिन-रात लगे रहते हैं उन्हें चिंतन करने की आवश्यकता है कि उनके तन मन धन के समर्थन के पश्चात भी उन्हें संगठन सत्ता में स्थान नहीं दिया जा रहा है या आखिर किस मानसिकता से काम किया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश में यादव समाज को मंत्रिमंडल में जगह प्रदान किया जाए ताकि समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -