spot_img

पुलिस के द्वारा सीएसईबी के पंप हाउस क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, आरोपीयों के कब्जे से 107 लीटर देसी एवं विदेशी शराब को किया गया जप्त।

Must Read

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.07.2024 को पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला की सीएसईबी के पंप हाउस कोरबा में रहने वाले अतुल कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू एवं उसका भाई सुनील कुमार गुप्ता पंप हाउस के दो अलग-अलग जगह पर भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब मोहर्रम शुष्क दिवस के अवसर पर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखें हुए है। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस.चौहान व नेहा वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतिभा मरकाम के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर, चौकी प्रभारी सीएसईबी एवं सायबर सेल की टीम को निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी सहा.उप निरीक्षक सुरेश कुमार जोगी एवं साइबर सेल प्रभारी सहा.उप अजय सोनवानी द्वारा अपने मातहत स्टाफ़ के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए सीएसईबी पंप हाउस के दो अलग-अलग जगह पर रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी अतुल कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू पिता स्वर्गीय हरिशचंद्र गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी पंप हाउस कॉलोनी 1B/51 चौकी cseb जिला कोरबा के कब्जे से देसी मदिरा प्लेन शराब, बियर, अंग्रेजी शराब कुल 97.13 बल्क लीटर एवं पुलिस की टीम के द्वारा एक और ठिकाने से सुनील कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय हरिशचंद्र गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी पंप हाउस कॉलोनी 1B/51 चौकी cseb जिला कोरबा के कब्जे से देसी मदिरा प्लेन शराब, बियर, अंग्रेजी शराब कुल 10.815 बल्क लीटर जुमला कीमती 91,490/- बरामद होने पर आरोपीयों के कब्जे से विधिवत समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है, एवं आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -