Acn18.com/कोरबा के पसान क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। रानी अटारी खदान जाने वाले मार्ग पर गिट्टी से लोड तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार महिला सवीता मरकाम को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है,कि गेवरा पेंड्रा रेल लाईल का काम क्षेत्र में तेज गति से चल रहा है और इसी काम में दुर्घटनाकारित हाईवा वाहन लगी हुई थी। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।