spot_img

हॉस्टल में 16 साल की छात्रा प्रेग्नेंट:वार्डन ने भेज दिया घर, परिजन ने कराया गर्भपात; सुपरिटेंडेंट सस्पेंड, अब तक नहीं हुई FIR

Must Read

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हॉस्टल में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई। 16 साल की छात्रा जिले के एक गांव में कन्या आवासीय विद्यालय में पढ़ती है। वहीं छात्रावास की अधीक्षिका को जब छात्रा के गर्भवती होने की बात पता चली तो उसे घर भेज दिया, जहां उसका गर्भपात करा दिया गया।

- Advertisement -

इस मामले में अब छात्रावास अधीक्षिका को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच दल का भी गठन किया है। जांच दल दो दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। हालांकि मामले में अब तक FIR भी नहीं हुई है। अधीक्षिका ने न तो विभाग को सूचना दी और न ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसकी वजह से आरोपी की भी पहचान नहीं हो पाई है।

कलेक्टर ने हॉस्टल वार्डन को सस्पेंड कर जांच टीम का गठन किया है।
कलेक्टर ने हॉस्टल वार्डन को सस्पेंड कर जांच टीम का गठन किया है।

3 महीने बाद हुआ मामले का खुलासा

छात्रा कब गर्भवती हुई इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। गर्भवती होने के कुछ दिनों तक छात्रा वहीं रह रही थी। अप्रैल महीने में जब गर्भ बढ़ा तब इसका पता वार्डन को लगा इसके बाद वार्डन ने तत्काल उसे परिजनों के पास भेज दिया। परिजनों ने जिले से बाहर ले जाकर उसका गर्भपात भी करा दिया। गांव स्तर पर अबॉर्शन की चर्चा अप्रैल से ही होती रही। वहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत शुक्रवार (12 जुलाई) को विधायक विक्रम उसेंडी से की तब मामला उजागर हुआ।

स्कूल भवन को छात्रावास में बदल दिया गया

कांकेर जिले के एक गांव में पिछले दो साल से कन्या आवासीय विद्यालय का संचालन हो रहा है। छात्रावास के भवन का अब तक निर्माण नहीं हो पाया है। इसके चलते गांव में ही पहले से संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल में ही बालिकाओं को पढ़ाया जा रहा है। उसी परिसर में माध्यमिक शाला भवन को बालिकाओं के छात्रावास में बदल दिया गया है। यहीं छात्राएं रहती हैं।

कन्या आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती।
कन्या आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती।

छात्रावास अधीक्षिका निलंबित, जांच दल गठित

कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने छात्रावास अधीक्षिका विनीता कुजूर को निलंबित कर पखांजूर SDM अंजोर सिंह पैकरा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच दल गठित किया है। जांच दल दो दिन में पूरे मामले को लेकर मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

हॉस्टल में सुरक्षा के नही हैं इंतजाम

बताया जा रहा है कि, वार्डन ने गांव में ही अपना मकान बना लिया है, जहां वह पति के साथ रहती है और रात को छात्राओं को महिला चपरासी के भरोसे छोड़ चली जाती थी। झलियामारी कांड के बाद यह दूसरी घटना है जिसमें छात्राओं के हॉस्टल के सुरक्षा को लेकर सवाल उठा है।

जहां नाबालिग छात्रा गर्भवती हुई है इस हॉस्टल और कैंपस को लेकर भी कई खामियां नजर आई हैं। अस्थाई रूप से बनाए गए हॉस्टल में न तो बाउंड्रीवाल है ना ही वॉर्डन रात में तैनात रहती थी। इसके अलावा कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -