spot_img

जंगली पुटू का सेवन करना परिवार को पड़ा महंगा,चार लोगों की बिगड़ी सेहत,अस्पताल में उपचार के लिए किया गया भर्ती

Must Read

विनोद उपाध्याय हरदीबाजार: बारिश के दिनों में पुटू का सेवन करना लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानीकारक है,बावजूद इसके लोग इसका सेवन करने से नहीं चूक रहे और अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे है। ऐसा ही कुछ हरदीबाजार में हुआ जहां जंगली पुटू का सेवन करने से एक ही परिवार के चार लोगों की सेहत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां उनका उपचार जारी है। जंगली पुटू का सेवन करने से एक ही परिवार के चार लोगों की सेहत खराब हो गई। मामला हरदीबाजार ईलाके का है,जहां मिरी परिवार के घर में यह वाकया सामने आया। बताया जा रहा है,कि बीती रात पूरे परिवार ने पुटू की सब्जी खाई,जिसके बाद एक एक कार चारों की सेहत खराब होने लगी। रात करीब तीन बजे आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां उनका उपचार जारी है। तत्काल उपचार मिल जाने से सभी की जान बच गई,नहीं तो कुछ भी हो सकता था।

- Advertisement -

हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बारिश के समय जंगली पुटू ना खाएं और अपने आसपास को साफ सुथरा बनाकर रखें गढ्ढों में पानी भरने ना दे इससे मच्छर पैदा होती है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महिला कोच में पुरुष कर रहे थे सफर रेलवे आरपीएफ द्वारा स्टेशन में 7 लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही, महिला को दी...

Acn18.comकोरबा/ कोरबा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा...

More Articles Like This

- Advertisement -