spot_img

छत्तीसगढ़ BJP विधायक बोले-अफसरों को उल्टा लटकाकर काम करवा लेंगे:वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने घेरा; इंद्र साहू ने कहा- ये मेरे खिलाफ साजिश

Must Read

‘काम नहीं करेंगे तो अफसरों को उल्टा लटकाकर काम करवा लेंगे।’…अधिकारियों को लेकर ये बात छत्तीसगढ़ के अभनपुर से बीजेपी विधायक इंद्र साहू ने कही है। इसका वीडियो भी सामने आया है। विधायक जब अफसरों की अक्ल ठिकाने लगाने की बात कह रहे थे तो एक समर्थक ने इसका वीडियो बना लिया।

- Advertisement -

इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ा तो विधायक इंद्र साहू से बात की। इसे उन्होंने अपने खिलाफ साजिश बताया है। उनका कहना है कि वे किसान के बेटे हैं, छोटे तबके से आते हैं। इसलिए ये कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 7 जुलाई का बताया जा रहा है। इस दिन विधायक इंद्र साहू अपने विधानसभा क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में पहुंचे थे। इसी दिन अभनपुर स्थित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। तब वहां कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताया कि अफसर उनका काम नहीं कर रहे हैं।

ये सुनकर विधायक ने कहा- ‘जब भी किसी अधिकारी के पास जाओगे, तो बीजेपी वाला परिचय बताना कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। उसके बाद अधिकारी काम करता है या नहीं मुझे बताना। कई बीजेपी कार्यकर्ता संकोच में नहीं बताते और अधिकारी के काम नहीं होगा कहने पर लौट जाते हैं। अब अगर जरूरत पड़े तो अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा’।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -