मनोज यादव: कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गोपालपुर स्थित बांधपारा डैम के पास बोरे और बैग में एक युवक का शव टुकड़ों में पाया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है,जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा।
कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में एक बर्बर घटना सामने आई है। गोपालपुर स्थित बांधपारा डेम के पास किसी ने एक युवक की हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े किए फिर उसे बैग और बोरे में भरकर फेंक दिया। सुबह सुबह ग्रामीणों की नजर बैग से बाहर निकले शरीर के टुकड़े पर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है। शुरुआत दौर में मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है,जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।