बलरामपुर जिले में ATM के लिए पैसे लेकर जा रही वैन पलट गई। वैन अंबिकापुर से रामानुजगंज जा रही थी। NH-343 सेमरसोत के रेस्ट हाउस के पास वैन हादसे का शिकार हो गई।वैन के अंदर 1 करोड़ 10 लाख रुपए कैश था।
घटना की जानकारी लगते ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार ड्राइवर और गार्ड सहित सभी सुरक्षित हैं।
दूसरी गाड़ी से भेजे गए रुपए
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों का फर्स्ट एड से मौके पर ही इलाज किया गया। वहीं दूसरे वाहन के आने के बाद कैश को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।