spot_img

भगवान जगन्नाथ के रथ में इस बार स्टीयरिंग-ब्रेक: मुस्लिम पिता-पुत्र ने किया तैयार; राज्यपाल और CM करेंगे पूजन

Must Read

आज देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। छत्तीसगढ़ के जगन्नाथ मंदिरों में भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। महा-स्नान पर बीमार हुए भगवान जगन्नाथ आज सुबह ठीक हुए, इसलिए रथयात्रा से पहले होने वाले उत्सव भी आज ही मनाए जा रहे हैं।

- Advertisement -

रायपुर के टूरी-हटरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में शनिवार शाम को भगवान जगन्नाथ के साथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा ने दर्शन दिए। रविवार सुबह महंत राम सुंदर दास के नेतृत्व में अभिषेक, हवन, पूजन के बाद दोपहर में भगवान रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

टूरी-हूटरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए 40 साल बाद नया रथ बनाया गया है। इस रथ को रायपुर के ही हबीब खान ने अपने बेटे रियाज खान के साथ मिलकर रथ तैयार किया है। हबीब ने इससे पहले नागपुर और गोंदिया के लिए रथ बनाया था। उन्होंने बताया कि रथ में नीम और सरई की लकड़ी का प्रयोग किया गया है। इसके पहियों में खास नक्काशी की गई है।

स्टीयरिंग और ब्रेक लगा

इस रथ की ख़ासियत यह है कि इसमें स्टीयरिंग और ब्रेक भी लगाया गया है। टूरी-हटरी से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान तंग गलियों में भीड़ की वजह से रथ को कंट्रोल करना मुश्किल होता था। इस वजह से 2009 में रथयात्रा का रूट हनुमान चौक से सत्ती बाजार के बजाय सीधे तात्यापारा चौक कर दिया गया था। अब यात्रा पुराने रूट से होकर गुजरेगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -