कोरबा के भालुसटका गांव के पास मौजूद विद्युत सब स्टेशन के साथ ही करीब दस किसानों के खेतों में राख का प्रवाह होने के मामले को पर्यावरण व संरक्षण विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है। विभाग ने कृषि उपज मंडी के सचिव को राख का उठाव जल्द से जल्द करने हेतु नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।
पिछले पांच दिनों की बारिश में जिस तरह से भालू सटका गांव के पास मौजूद सब स्टेशन और करीब दस किसानों के खेतों में राख का प्रवाह हुआ है,उसे क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल ने काफी गंभीरता से लिया है। मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और स्थित का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कृषि उपज मंडी के सचिव को नोटिस जारी कर राख का उठाव जल्द से जल्द करने की बात कही है। अधिकारियों ने कहा,कि मामले को जांच में ले लिया गया है। जांच के दौरान राख पाटने के नियम और शर्तों पर गहनता से विचार किया जाएगा। बरसात के पानी के साथ भारी मात्रा में राख का प्रवाह खेतों और सब स्टेशन में हुआ है,जहां से राख को हटाने का काम जारी है। मामले की जांच शुरु हो गई है,देखने वाली बात होगी,कि जांच के दौरान कौन कौन से तथ्य सामने आते है।