spot_img

NEET रीएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी, नई मेरिट लिस्ट भी आई:परीक्षा देने वाले 5 टॉपर्स अब टॉपर नहीं; AIR-01 67 से घटकर 61 हुए

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/ NTA ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही नई मेरिट लिस्ट भी आ गई है। इसमें टॉपर्स की संख्या घट गई है। पुरानी लिस्ट में जहां 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 मिली थी, वहीं अब यह संख्या घटकर 61 हो गई है।

- Advertisement -

रीएग्‍जाम में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, इसमें सिर्फ 813 ने ही भाग लिया था। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्‍टूडेंट्स रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में टॉप नहीं किया है। हालांकि सभी 5 कैंडिडेट्स ने रीएग्जाम में 680 से ज्यादा स्कोर किया है।

छठे कैंडिडेट को भी ग्रेस मार्क्‍स हटाकर बने नंबरों की मार्कशीट दी जाएगी। ऐसे में अब टॉपर्स की गिनती 6 कम हो गई है।

NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रोसेस 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है।

23 जून को NEET UG रीएग्जाम हुआ
NTA ने NEET UG परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाकर सिलेक्ट हुए 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को दोबारा एग्जाम कराया गया था। लॉस ऑफ टाइम के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

750 कैंडिडेट्स रीएग्जाम में शामिल नहीं हुए
NEET UG रीएग्जाम में 750 कैंडिडेट्स नहीं शामिल हुए। कुल 1563 में से 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए थें। चंडीगढ़ में 2 कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया था, उनमें से कोई भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा।

छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 कैंडिडेट्स , गुजरात से 1 कैंडिडेट, हरियाणा से 494 में से 287 कैंडिडेट्स और मेघालय के तुरा से 234 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।

6 शहरों में हुआ था रीएग्जाम

  • बालोद, छत्‍तीसगढ़
  • दंतेवाड़ा, छत्‍तीसगढ़
  • सूरत, गुजरात
  • मेघालय, मेघालय
  • बहादुरगढ़, हरियाणा
  • चंडीगढ़

केंद्र ने कोर्ट में रखा था रीएग्जाम का प्रस्ताव
याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स पर आपत्ति जताई थी। NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की थी। कमेटी ने सुझाव दिया था कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -