spot_img

राधा-रानी विवाद- पं. प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी मांगी

Must Read

acn18.com मथुराराधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे। वह 5 मिनट तक बरसाना में रहे। राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी।

- Advertisement -

इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। सुरक्षा को देखते हुए श्रीजी मंदिर के पास फोर्स तैनात रही।

बातचीत में उन्होंने कहा- सभी ब्रजवासियों को बधाई। राधा-रानी के दर्शन करने के लिए यहां पधारा हूं। मैं ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं। लाडली जी ने खुद ही इशारा कर मुझे यहां बुलाया, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा।

उन्होंने कहा- मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत प्रणाम कर माफी मांगता हूं। मैंने लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। सभी से निवेदन है कि किसी के लिए कोई अपशब्द न कहें। राधे-राधे कहें, महादेव कहें। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं।

दरअसल, प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा था- राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह सालभर में एक बार आती थीं।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी।

पंडित प्रदीप मिश्रा 5 मिनट तक मंदिर में रहे। उन्होंने कहा- मैंने लाडली जी से मांफी मांगना चाहता हूं।

पंडित प्रदीप मिश्रा 5 मिनट तक मंदिर में रहे। उन्होंने कहा- मैंने लाडली जी से मांफी मांगना चाहता हूं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड को मारकर दफनाया:छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद मिला कंकाल, प्रेमी बोला- युवकों से थे अवैध संबंध​​​​​​​

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। शव को सोनगरा...

More Articles Like This

- Advertisement -