Acn18.com/शासन के निर्देशानुसार नए शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में शाला खुलते ही 26 जून को प्रत्येक स्कूल में प्रवेश उत्सव नेवता भोजन के साथ करने का निर्देश प्राप्त हुआ, जिनके पालन में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला कनबेरी में प्रधान पाठक विनय सोनवानी के मार्गदर्शन में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि नोहर साय सरपंच प्रतिनिधि ओम शंकर कंवर शाला के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्रीमती मधु सोनी अन्य सदस्य, तथा स्वसहायता समूह की सभी महिलाओं की तरफ से नेवता भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें खीर ,पुरी,छोले की सब्जी एवं लड्डू बच्चों को परोसा गया बच्चे साल के पहले दिवस से ही बड़े ही स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए सुखद अनुभव का एहसास किया, शासन द्वारा प्राप्त गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया सभी बच्चे बड़े ही आनंदित नजर आए कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुतोपा सामंत द्वारा किया गया इस अवसर पर शाला के वीरेंद्र साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला संजय कुमार पटेल, कुमारी सुनीता सरवानी, कुमारी बिंदु श्रीमती नीलिमा साहू ,श्रीमती अर्चना गुप्ता, अमर सिंह पैकर स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती बंधन कवर, श्रीमती मंगली बाई, श्रीमती जानकी बाई उपस्थित रहे एवं सभी बच्चों को नए शिक्षा सत्र में नए संकल्प के साथ पठन-पाठन के निर्देश दिए गए।
More Articles Like This
- Advertisement -