spot_img

अटल आवास में दो पक्षों में मारपीट, 8 आरोपी गिरफ्तार,घटना में शामिल और भी चेहरों की तलाश कर रही पुलिस

Must Read

कोरबा l सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरमोरा स्थित अटल आवास क्षेत्र में दो पक्ष के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस सख्त हुई है । इस फैसले में शुरुआती तौर पर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मारपीट के शिकायत सत्यम भारद्वाज और उसके परिजनों ने डर के मारे पूरी रात थाना के शेड में गुजारी। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में शामिल की जा रही है।

- Advertisement -

तस्वीर में नजर आ रहा यह व्यक्ति सत्यम भारद्वाज है और उसके परिवार से संबंधित लोग जो मारपीट की घटना के बाद इस तरह से भयभीत नजर आए। सत्यम सहित उसकी पत्नी और बच्चे व अन्य लोग डर के मारे घर नहीं जा सके और थाना परिसर में आसरा लिया। सत्यम ने बताया कि उसके क्षेत्र में राजा ठाकुर की किराना दुकान है जहां से मैं पहले सामान लिया करता था। बाद में दुकान बदल दी गई इस बात से वह नाराज था। इसी का बदला लेने के लिए राजा और उसके 10-15 लोगों ने मिलकर घर पर तोड़फोड़ की और फिर दो जगह मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

सत्यम ने बताया कि वे सभी लोग इस डर से अपने घर नहीं गए कि पता नहीं फिर क्या हो। मारपीट की घटना पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। कोरबा की एडिशनल एसपी नेहा ठाकुर ने बताया कि प्रकरण में कार्रवाई की गई है और फिलहाल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारपीट में और जो लोग शामिल थे उनकी तलाश की जा रही है।

अपराधियों पर शख्ति करने के साथ अपराध नियंत्रण के लिए जिले में काम चल रहा है। फिर भी कुछ स्थान पर निजी दुश्मनी एवं अन्य कारण से मारपीट जैसी घटनाएं हो रही है। इसलिए पुलिस ने ऐसे अराजक तत्व पर कठोर कार्रवाई करने की मानसिकता बनाई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -