Acn18.com/कोरबा में एसईसीएल की सरायपाली बुड़बुड़ कोयला खदान के भू-विस्थापित 28 जून से बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय के दरवाजे में तालाबंदी करने की तैयारी में जुटे हुए है। खदान के लिए प्रबंधन ने 550 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है,जिनके खातेदारों को नौकरी प्रदान किया जाना था,लेकिन प्रबंधन द्वारा आज तक नौकरी नहीं दी गई,यही वजह है,कि भू-विस्थापितों ने मुख्यालय को एक पत्र लिखा है और कहा है,कि नौकरी नहीं मिलने की स्थिती में 28 जून से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और जब तक नौकरी नहीं मिलती मुख्यालय का दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में हमने श्रमिक संगठनों से बात की तब उन्होंने कहा,कि प्रबंधन को आम जनता की बात सुनने की जरुरत है और उनका हक भी दिलवाने की जरुरत है। विरोध प्रदर्शन और तालाबंदी से लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ता है।
सरायपाली बुड़बुड़ खदान के भू-विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे तालाबंदी,28 जून से शुरु होगा आंदोलन
More Articles Like This
- Advertisement -