acn18.com कोरबा / छत्तीसगढ़ के साथ ही कोरबा में प्रतियोगी परिक्षाओं का दौर जारी है। रविवार को कोरबा में पीपीटी और टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। दो पालियों में आयोजित परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
कोरबा जिले के अलग अलग केंद्रो में रविवार को पीपीटी और टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया। शहर के पांच केंद्रो में पीपीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था,जहां कुल 1507 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि पहली पाली में 17 केंद्रो में टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया,6553 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 33 केंद्रो में आयोजित हुई,जिसमें 10963 अभ्यर्थियों ने अपनीसहभागितना निभाई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंताजाम किए गए थे,इस कारण शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो गई।
आमतौर पर देखा जाता है,कि प्रतियोगिता परिक्षाओं में दर्ज अभ्यार्थियों में से काफी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहते हैं,लेकिन रविवार को आयोजित परीक्षा में यह संख्या काफी कम रही।