ACN18.COM कोरबा / एलोपैथिक दवाओ की छाया तले जब आयुर्वेद कराह रहा हो ऐसे कालखंड में अर्जुन श्रीवास जैसे पारंपरिक वैद्य हैं जो इस विधा को बचाए रखने के लिए जड़ी बूटियो और पेड़ पौधों को तलाश कर उन्हें संरक्षित कर रहे हैं। अर्जुन श्रीवास ने कोरबा के बालकों में एक ऐसा उद्यान विकसित कर रखा है जिसमें साध्य और असाध्य रोगों को ठीक करने वाले पेड़ पौधे पुष्पित पल्लवित हो रहे हैं। इनमें शुगर बीपी से लेकर कैंसर जैसे असाध्य रोगो को ठीक करने की भी क्षमता है।
छत्तीसगढ़ के बालको कोरबा में बसा है भद्र पर नमक मोहल्ला। इसी बस्ती में निवास करते हैं बालको से सेवा निर्मित हुए अर्जुन श्रीवास। इनके पर्यावरण और लुप्त हो रहे औषधीय गुण वाले पेड़ पौधों से प्रेम की जानकारी मिलने पर हम जा पहुंचे उनके निवास। अर्जुन श्रीवास ने हमें अपने उस बगीचे में घुमाया जिसे वे पिछले एक दशक से तैयार कर रहे हैं। अर्जुन श्रीवास के बगीचे में औषधीय गुण वाले इतने पेड़ पौधे हैं कि उनका वर्णन कर पाना कुछ मिनट में संभव नहीं है। फिर भी हम कुछ चमत्कारिक पेड़ पौधों की जानकारी हम आपको अर्जुन श्रीवास के जरिए ही देते हैं
तो देखा सुना आपने। अर्जुन श्रीवास के बगीचे में भगवान राम का प्रिय पुष्प कचनार दिखा तो जी अशोक वृक्ष के नीचे माता सीता ने लंका में समय बिताया था वह भी देखा गया अगस्त ऋषि को समर्पित वृक्ष कपूर का पेड़ वनस्पति स्याही बनाने वाला हल्दु शराब छुड़ाने की क्षमता वाला वृक्ष बौद्ध ट्री तड़ित चालक की भूमिका निभाने वाला पेड़ ऐसी लता जी पर पांव पड़ जाता है तुरही रास्ता भूल जाता है शराब छुड़ाने की दवा बनाने वाला पौधा जानवरों का जख्म ठीक करने वाला वृक्ष इंसुलिन का पौधा और न जाने क्या-क्या पेड़ पौधाअर्जुन श्रीवास के बगीचे में पनाह पा रहा है हमारे साथ सेवानिवृत्त कैप्टन मुकेश अधलखा भी अर्जुन श्रीवास से मिलने गए थे कैप्टन मुकेश ने बताया कि अर्जुन की मदद से ही कुछ दुर्लभ प्रजाति के पौधे अयोध्या में श्री राम के नवनिर्मित मंदिर परिसर में भी रोपित कराए गए हैं।