spot_img

कार चालक की लापरवाही से तीन लोग हुए घायल.दर्री जोन कार्यालय के पास हुआ हादसा

Must Read

कोरबा- कटघोरा मार्ग पर दर्री के नगर निगम जोन कार्यालय के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक बालक सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घायलों में दो की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार पहिया वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

- Advertisement -

दोपहर बाद यह दुर्घटना दरी में मुख्य मार्ग पर घटित हुई। जानकारी के अनुसार कटघोरा की तरफ से कार चालक शेखर राम सिंह तेज रफ्तार से कोरबा आ रहा था। बताया गया कि चालक अधिवक्ता है जो खुद कार को चल रहा था। दर्री मैं नगर निगम के जोन कार्यालय के पास उसके द्वारा एक बाइक को जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी गई। उसमें एक बच्चा सहित तीन लोग सवार थे, जो टकराने के साथ मौके पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ यहां पर इकट्ठे हो गई जिन्होंने यहां का मुआयना करने के साथ पुलिस को जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद कर चालक को कुछ नहीं सुझा और वह गाड़ी के अंदर बैठकर यहां का नजारा देखता रहा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से फौरी तौर पर पीड़ितों को एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया , जहां प्राथमिक चिकित्सा दी गई और वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से जोड़कर देखा जा रहा है। याद रहे कोरबा जिले में इस वर्ष जनवरी से अब तक की स्थिति में रिकॉर्ड सड़क हादसे हुए हैं जिनमें 1107 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है और एक करोड़ 10 लाख रुपए के पेनल्टी भी लगाई गई है। सड़क हादसों का ग्राफ कैसे कम हो, इसके लिए पुलिस कई प्रकार के ऑपरेशन चलाने में जुटी हुई है। इतना सब कुछ होने के बावजूद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और इनमें लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

युवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने किया पदभार ग्रहण*

Acn18. Comरायपुर/ राज्य शासन द्वारा नियुक्त श्री विश्व विजय सिंह तोमर गृह जिला सरगुजा ने आज छत्तीसगढ़ राज्य युवा...

More Articles Like This

- Advertisement -