acn18.com बांकीमोंगरा / रेल लाईन पार करते हुए मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का हैं,जहां डंगनियाखार स्थित अपने मामा के घर आया फिरतदास रात के वक्त भोजन कर अपने दूसरा मामा के घर जा रहा था। इस बीच वह एनटीपीसी के लिए बिछाई गई रेल लाईन को पार कर रहा था,तभी मालगाड़ी पटरी पर आ गई और फिरतदार उसकी चपेट में आ गया और उसका दर्दनाक अंत हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए रवाना किया।
मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत,डंगनियाखार के पास हुआ हादसा
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -