हैदराबाद: मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने तेलंगाना भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में सत्ता में आई तो चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर को ‘स्वर्ण मंदिर’ में तब्दील किया जाएगा।
तेलंगाना में भाजपा के शानदार प्रदर्शन व भारत राष्ट्र समिति के सफाए के बाद से भाजपा नेता उत्साहित हैं और उनको लगता है कि वह अगले चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन सकते हैं। इसीलिए वे धार्मिक व हिन्दुओं की आस्था से जुड़े मुद्दों को जनता के बीच बनाए रखना चाहते हैं।
https://twitter.com/i/broadcasts/1zqKVqqYAoLxB
संजय कुमार ने लोकसभा चुनावों में समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया। लोकसभा चुनावों में सफलता के लिए पार्टी नेताओं ने बृहस्पतिवार की रात को बंडी संजय कुमार को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ भाग्यलक्ष्मी मंदिर का दौरा किया।
आपको बता दें कि तेलंगाना में भाजपा ने 17 लोकसभा सीटों में से आठ पर जीत हासिल की है। यह भाजपा का तेलंगाना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसलिए भाजपा के नेता उत्साहित हैं और चारमीनार स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर को लेकर अपने इच्छा जाहिर कर रहे हैं।