acn18.com राजनांदगांव / राजनांदगांव शहर के बीच रायपुर नाका राम दरबार के पहले औरंगाबाद से उड़ीसा बियर केन भरकर जा रही ट्रक देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अपनी सुरक्षा के बीच सुबह एक अन्य ट्रक के माध्यम से नष्ट होने से बची बियर केन को गंतव्य के लिए रवाना किया।
औरंगाबाद से 2400 पेटी बियर केन भरकर उड़ीसा जा रही ट्रक देर रात लगभग 1 बजे राजनांदगांव शहर के राम दरबार चौक के समीप एक वाहन को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह उलट गया, जिससे ट्रक के भीतर राखी 24 सौ पेटियों में से सैकड़ों बीयर की केन फूट कर नष्ट हो गई। देर रात हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रक की सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए। वहीं सुबह अन्य ट्रक के माध्यम से सुरक्षित बचे बियर के केन को उडी़सा के लिए रवाना किया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची सहायक आबकारी अधिकारी कुसुमलता ने कहा कि यह परमिटेड गाड़ी थी और औरंगाबाद से उड़ीसा जा रही थी। देर रात किसी वाहन को बचाते हुए ट्रक पलट गई। उन्होंने बताया कि ट्रक में 2400 पेटियों में बियर केन भरी हुई थी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन अभी नहीं किया गया है, लेकिन काफी क्षति हुई है।
देखिए वीडियो……
देर रात हुए हादसे की वजह से मौके पर ज्यादा भीड़ नहीं थी लेकिन सुबह होते ही बियर से भरी ट्रक पलटने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचने लगे, जिसमें कई शराब के शौकीन घंटों डटे रहे। इस दौरान पुलिस और आबकारी विभाग के जवानों ने मोर्चा संभाले रखा। सुबह हादसे के बाद सुरक्षित बचे बियर केन को मशक्कत के बाद छटनी करके दूसरे ट्रक के माध्यम से उडी़सा के लिए रवाना किया गया। इस हादसे में लाखों रूपये के नुकसान की संभावना है।