spot_img

राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से देंगे इस्तीफा, रायबरेली से रहेंगे सांसद

Must Read

acn18.com / कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने ये जानकारी सोमवार (17 जून, 2024) को दी.

- Advertisement -

सूत्रों ने आगे बताया कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की. ऐसे में उन्हें अब इसमें से एक सीट चुननी होगी. इसको लेकर राहुल गांधी कह चुके हैं कि वो दुविधा में फंसे हुए हैं.

राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, ”वह दुविधा में हैं कि कौन सी सीट रखें और कौन सी सीट छोड़ दें. मुझे उम्मीद है कि वो जो भी फैसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे.”

उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, ”पीएम मोदी की तरह मैं भगवान द्वारा निर्देशित नहीं हूं. मैं एक साधारण इंसान हूं. भगवान ही सब निर्णय लेते हैं. मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं.”

रायबेरली और वायनाड में की जीत दर्ज
राहुल गांधी ने रायबरेली में बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) को हराया है. उन्होंने वायनाड में माकपा की एनी राजा के खिलाफ तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

यूपी के रायबरेली सीट को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. यहां से पिछली बार प्रतिनिधित्व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने किया था, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और वो राज्यसभा सदस्य बन गई हैं.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने किया राजनांदगांव युवोदय कार्यक्रम का शुभारंभ

रायपुर, 28 सितम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल आज राजनांदगांव...

More Articles Like This

- Advertisement -