spot_img

उत्तराखंड में ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 10 की मौत:23 पर्यटक सवार थे, घायलों को एयरलिफ्ट किया गया

Must Read

acn18.com उत्तराखंड / उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में 10 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 13 घायल हैं। 7 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। टैंपो ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे। सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पर्यटक नोएडा और दिल्ली के हैं।

- Advertisement -

SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा- रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिर गई। नदी में अभी सर्चिंग की जा रही है। स्थानीय लोग, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

IG गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने बताया-ट्रैवलर नोएडा (यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी। यह 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। ड्राइवर बहुत गंभीर घायल है। इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

7 गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स में शिफ्ट किया गया है।

7 गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स में शिफ्ट किया गया है।

दिल्ली-यूपी के पर्यटक
पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर हरियाणा नंबर की है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले पर्यटकों ने इसकी बुकिंग कराई। शुक्रवार शाम को यह दिल्ली से रवाना हुए। रातभर सफर किया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, प्रशासन का फोकस सर्चिंग और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने पर है।

बचाने गए मजदूर की भी मौत
हादसा जहां हुआ वह ऑल वेदर हाईवे है। ट्रैवलर बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 200 मीटर नीचे खाई में पलटती हुई नदी में गिरी। नदी का किनारा होने के चलते अलकनंदा के तेज बहाव में ट्रैवलर बही नहीं। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए। लेकिन 1 की हादसे में मौत हो गई।

हादसे की 4 तस्वीरें देखिए….

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जबकि गंभीर घायलों के लिए हेलिकॉप्टर मंगाए गए हैं। उन्हें ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है।

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जबकि गंभीर घायलों के लिए हेलिकॉप्टर मंगाए गए हैं। उन्हें ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है।

SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों में मदद कर रहे हैं।

आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों में मदद कर रहे हैं।

स्थानीय लोग भी अपने साधन लेकर हादसे वाली जगह पहुंचकर मदद कर रहे हैं।

स्थानीय लोग भी अपने साधन लेकर हादसे वाली जगह पहुंचकर मदद कर रहे हैं।

एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में लगी है।

एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में लगी है।

ड्राइवर को झपकी आने की आशंका, जांच के आदेश
शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा होने की आंशका है। क्योंकि, घटना के वक्त हाईवे पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। डीएम गढ़वाल ने सीएम के आदेश पर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। इसमें ट्रैवलर की भी जांच की जा रही है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा- स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -