ACN18.COM जम्मू-कश्मीर / जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 60 घंटे में एक के बाद एक लगातार तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। तीनों घटनाओं में 5 जवानों समेत कुल 48 लोग घायल हुए हैं।
तीनों आतंकी घटना के बारे में सिलसिलेवार पढ़ें…
तारीख: 11 जून, रात 1-2 बजे
स्थान: डोडा, जम्मू
क्या हुआ: आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है।
तारीख: 11 जून, देर शाम 8 बजे
स्थान: कठुआ, जम्मू
क्या हुआ: पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सोहल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। ग्रामीणों को शक हुआ तो दरवाजे बंद कर शोर मचाया। आतंकियों ने फायरिंग की। एक ग्रामीण घायल हुआ। DIG और SSP पहुंचे तो एक आतंकी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान वह मारा गया।
12 जून को लगातार दूसरे दिन जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया। पुलिस ने आतंकी के पास से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन बरामद की है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि सुरक्षाबलों को एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है।
तारीख: 9 जून, शाम 6:15 बजे
स्थान: रियासी, जम्मू
क्या हुआ: मोदी सरकार के शपथ के दिन कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया। 20 लाख रुपए का इनाम रखा। 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सर्च ऑपरेशन जारी।
आतंकी हमले की तस्वीरें…
कठुआ में आतंकी से मुठभेड़ में CRPF के कॉन्स्टेबल कबीर दास को गोली लगी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने कठुआ में हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी के पास से AK असॉल्ट राइफल और बैग बरामद हुआ है। दूसरे की तलाश जारी है।
ये तस्वीर कठुआ में मारे गए दूसरे आतंकी की है। पुलिस ने उसके पास से मेड इन अमेरिका एम4 कार्बाइन बरामद की है।
कठुआ से 60 किलोमीटर दूर सैदा सोहल गांव में सुरक्षाबल रातभर से सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को कठुआ के हरिनगर में आतंकियों की जैकेट और मैगजीन बरामद हुईं।
कठुआ में फरार आतंकी की तलाश में पुलिस जुटी है। उसे खोजने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है।
डोडा में चेकपोस्ट पर हुए हमले में घायल जवानों को सब डिस्टिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
डोडा के छत्तरगला में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
रियासी में बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की। ड्राइवर को गोली लगी। इसके बाद बस खाई में जा गिरी। इसमें सवार 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 41 घायल हो गए।
रियासी घटना में शामिल आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए सेना के अधिकारी इलाके की निगरानी हेलिकॉप्टर से कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
पुलिस ने रियासी हमले के संदिग्ध का स्केच जारी किया है। जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।
वैष्णो देवी रूट की सुरक्षा बढ़ाई गई, श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह
- रियासी से कटरा के 30 किलोमीटर मार्ग पर सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई गई।
- इस रूट पर चलने वाली हर बस में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
- रियासी से कटरा के बीच 5 और जगहों पर बैरक बनाए जा रहे हैं।
- वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सावधानी रखने की सलाह दी गई।
- इसमें रात में यात्रा करने से बचने, जंगलों के पास न रुकना और केवल आवासीय क्षेत्रों में ठहरना शामिल है।
- वाहनों और यात्रियों को ट्रैक करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग करने पर विचार।
2 दिन में हुए 2 हमलों के बाद सुरक्षाबल हर गाड़ी की तलाशी ले रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- हम प्रशासन और पीड़ित के लगातार संपर्क में
उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने X पर एक पोस्ट में लिखा- मैं अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कठुआ के डिप्टी कमिश्नर राकेश मिन्हास और SSP कठुआ अनायत अली चौधरी के संपर्क में हूं। जिस घर पर हमला हुआ था, उसका मालिक (नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा) भी मोबाइल फोन पर संपर्क में है। संयुक्त पुलिस और अर्धसैनिक अभियान चल रहा है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा- हमारे पड़ोसी के साथ अभी भी समस्याएं हैं
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमारे पड़ोसी के साथ अभी भी समस्याएं हैं। सैन्य कार्रवाई से ये समस्याएं हल नहीं होंगी। जब तक हम अपने पड़ोसियों से बात नहीं करेंगे, हम इसे हल नहीं कर सकते।”
उन्होंने आगे कहा कि बॉर्डर के जरिए आतंकी आ रहे हैं और वे आते रहेंगे। कल जो भी सरकार होगी, उसे यही सब झेलना पड़ेगा। हमें इन परिस्थितियों से बाहर निकलने की जरूरत है। हमारे पास एक बड़ी यात्रा (अमरनाथ यात्रा) आने वाली है। उसमें कोई भी छोटी घटना होने पर देश के बाकी हिस्सों में इसका बखान किया जाएगा। हम कश्मीरी इन चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। हमने कभी इन चीजों का समर्थन नहीं किया है।
अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव होंगे, जब ये घटनाएं हुईं, तब संसद के लिए भी चुनाव हुए थे। इससे चुनाव नहीं रोके जा सकते।
राहुल बोले- पीएम बधाइयों का जवाब देने में व्यस्त