spot_img

छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी में विराजमान हैं भगवान विष्णु, चतुर्भुजी मूर्ति देख हो जाएंगे मंत्र मुग्ध, जानें कैसे पहुंचे

Must Read

रायपुर : छत्तीसगढ़ अपनी लोक कला संस्कृति के अलावा ऐतिहासिक धरोहरों के नाम से भी जानी जाती है. यहां कई ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर हैं. आज हम आपको छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी यानी राजिम के बारे में बताने वाले हैं. वैसे तो राजिम में कई प्रमुख मंदिर और आकर्षण के केंद्र हैं लेकिन आज हम बात करेंगे यहां के प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर के बारे में. राजीवलोचन का मंदिर चतुर्थाकार में बनाया गया है. यह भगवान काले पत्थर की बनी विष्णु की चतुर्भुजी मूर्ति है जिसके हाथों में शंक, चक्र, गदा और पदम है. ऐसी मान्यता है कि गज और ग्राह की लड़ाई के बाद भगवान ने यहां के राजा रत्नाकर को दर्शन दिए थे.

- Advertisement -

इसके बाद उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया. इसलिए इस क्षेत्र को हरिहर क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. महंत डॉ. सुंदरदास वैष्णव ने बताया कि भगवान राजीव लोचन मंदिर प्रांगण काफी बड़ा है. जहां हजारों भक्त श्री हरि विष्णु के दर्शन करने आते हैं. मंदिर के उत्तर दिशा में स्थित द्वार से बाहर निकलने के बाद आप साक्षी गोपाल का दर्शन कर सकते हैं. साथ ही मंदिर के चारों ओर नृसिंह अवतार, बद्री अवतार, वामनावतार, वराह अवतार यानी चार अवतारों का दर्शन कर सकते हैं.

मंदिर में निर्मित और दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियां शानदार है. ये कलाकृतियां अत्यंत ही मनोरम और मनमोहक है. मंदिर देखने में सफेद दिखता है लेकिन वास्तव में यह सफेद नहीं है. मंदिर का अधिकांशतः हिस्सा पत्थर और ऊपर का हिस्सा ईट से बना है. चूने की पुताई की वजह से मंदिर सफेद दिखता है.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने कर ली खुदकुशी, युवक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट किया गया बरामद

कोरबा जिले के हरदी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले हरदी बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू ने...

More Articles Like This

- Advertisement -