spot_img

1 लाख 83 हजार लोगों के आयुष्मान बनने बाकी.इस महीने तीन दिन विशेष शिविर जिले में

Must Read

acn18.com कोरबा / भारत सरकार के द्वारा पिछले पांच वर्षों से चलाई जा रही आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत देश के सभी क्षेत्र के लोगों को ₹5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। सरकार की कोशिश है कि हर व्यक्ति इस योजना से जुड़े और लाभ प्राप्त करें। कोरबा जिले में आयुष्मान योजना से छूटे हुए लोगों के कार्ड बनाने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है।

- Advertisement -

बीते वर्षों में योजना के अंतर्गत काफी लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि दिखाई है और योजना का लाभ प्राप्त किया है। कोरबा जिले में 20 से अधिक निजी अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत इंपैनल किया गया है जहां से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारी का उपचार करा सकते हैं। इन सबके बावजूद अभी भी लगभग पौने दो लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में दिलचस्पी नहीं ली है। शासन ने इसकी सूची जारी की है और इस महीने अभियान चलाने के साथ सभी को कार्ड प्राप्त करने के लिए कहां है। नगर निगम कोरबा की आयुक्त प्रतिष्ठा मंगाई ने बताया कि 13, 15 और 20 जून को आयुष्मान के लिए विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से संबंधित कामकाज इतने दिन में पूरा हो जाएगा ऐसा भी नहीं है। इसे सतत चलने वाली प्रक्रिया माना जा रहा है और इसके अंतर्गत अब तक वंचित लोगों को सुविधा देने के लिए कोशिश की जाएगी।

जिला स्तर पर आयुष्मान से संबंधित हितग्राहियों को एंपैनल हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा प्राप्त हुआ इसके लिए आयुष्मान मित्र भी नियुक्त किए गए हैं। किसी भी स्थान से चिकित्सा देने के मामले में लापरवाही और मनमानी करने से संबंधित शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग आवश्यक कार्रवाई भी कर रहा है। इसी महीने सरकार ने इस योजना से लापरवाही को लेकर रायपुर में कई बड़े अस्पताल पर लाखों की पेनल्टी की है

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने कर ली खुदकुशी, युवक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट किया गया बरामद

कोरबा जिले के हरदी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले हरदी बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू ने...

More Articles Like This

- Advertisement -