acn18.com कोरबा / प्रचलित मान्यता के अंतर्गत भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आषाढ़ महीने की द्वितीया को सम्पन्न होगी। इससे पूर्व ज्येष्ठ पूर्णिमा को महा स्नान के साथ भगवान का क्वॉरेंटाइन टाइम शुरू हो जाएगा। निश्चित पद्धति के जरिए वे आम जीवन का हिस्सा बन सकेंगे।
सनातन धर्म की परंपरा के अंतर्गत भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथ यात्रा कोरबा के दादर खुर्द में पिछले सवा सौ वर्ष से धूमधाम से मनाई जा रहे हैं। इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। पर्व के लिए प्राथमिक तैयारी तेज कर दी गई है। मंदिर में आयोजन को लेकर यहां के पुरोहित से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि महास्नान के बाद भगवान 22 जून से एकांतवास में रहेंगे। 14 दिन विश्राम करने के बाद मंदिर मैं उनकी वापसी होगी। जुलाई के पहले सप्ताह में रथ यात्रा के माध्यम से भगवान अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
कोरबा जिले में दादर खुर्द के अलावा बालको नगर, दर्री, कटघोरा, दीपिका और अन्य स्थान पर जगन्नाथ रथ यात्रा पर धूमधाम से मनाया जाता है। इस आयोजन में उड़ीसा से संबंधित अनेक मान्यताओं को लोग देखते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखते हैं