acn18.com । छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास के पवित्र स्थान गिरोधपुरी धाम में लचर व्यवस्था के बीच महाकौनी मंदिर में नुकसान पहुंचाने की घटना को लेकर जमकर बवाल हुआ। इस सिलसिले में सतनामी समाज ने नाराजगी जताने के साथ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। कलेक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी। इससे पहले गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा मामले में न्यायिक जांच की घोषणा की गई लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ। बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में काफी संख्या में जुटे समाज के लोगों ने धरना देने के बाद रैली निकाल दी। लोगो को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जितनी संख्या में बल लगाया गया था वह पर्याप्त साबित हुआ। खबर के अनुसार भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने उत्पात मचाते हुए बेरीकेटिंग को तोड़ दिया और भीतर खड़े दुपहिया में आग लगा दी तो कुछ गाड़ियों को पलट दिया। इस मामले को लेकर इंटेलिजेंस के फेलियर होने की बात भी कहीं जा रही है।
देखिए वीडियो…….