acn18.com कोरबा / प्रदेश के कोरबा जिले में जंगली हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है,जिससे वन विभाग के साथ ही ग्रामीण भी दहशत के साए में जीने को मजबूर है। कापा नवापारा गावं के पास मुख्य सड़क पर एक दंतैल की मौजूदगी के कारण राहगीरों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। तीन हाथी सड़क पार कर रहे थे,इसी दौरान कुछ लोग हाथी के करीब जाने की कोशिश की,फिर क्या था इतने में एक हाथी गुस्सा गया और एक बाइक सवार को दौड़ाने लगा,जिसके बाद बाइक को छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। फिर हाथी ने उसके बाइक को पटक-पटककर तोड़ दिया। हाथी के सड़क पर आने के कारण घंटो तब यातायात बाधित रहा। अंत में वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल के भीतर खदेड़ा तब लोगों ने राहत की सांस ली।
देखिए वीडियो……….