acn18.com रायपुर. छत्तीसगढ़ में सूरज की तपिश जरूर कम हुई है लेकिन अभी भी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. दोपहर में कई इलाकों में गर्म हवाएं चल रही है. कुछ इलाकों में शाम के वक्त मौसम जरूर बदला और पारा लुढका. हालांकि सुबह से दोपहर तक की गर्मी अभी भी लोगों को सता रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इस बीच मानसून को लेकर भी अच्छी खबर आ गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 से 4 दिनों में मानसून बस्तर पहुंच सकता है.
बुधवार को रायपुर और दुर्ग संभाग में बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर तक तेज धूप से गर्मी बढ़ गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 से 5 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. मानसून के बाद ही अब लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभार में बारिश हो सकती है. नारायणपुर, बीजापुर, कांकेर, सुकमा, कबीरधाम, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, बस्तर, गरियाबंद, धमतरी, बेमेतरा, बोलाद, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार , रायपुर और बिलासपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.